Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात ATS ने 9 साल से फरार फर्जी वीजा घोटाला के मास्टरमाइंड को मुंबई से किया गिरफ्तार

गुजरात ATS ने 9 साल से फरार फर्जी वीजा घोटाला के मास्टरमाइंड को मुंबई से किया गिरफ्तार

0
851

अहमदाबाद: गुजरात एटीएस की टीम ने मुंबई के धर्मेंद्र उर्फ ​​धर्मेश भगत को गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी वीजा घोटाले का भगोड़े मास्टरमाइंड पिछले 9 साल से फरार चल रहा था.

गुजरात एटीएस की टीम ने मालवीय बंधु को गिरफ्तार किया था जिसने फर्जी दस्तावेजों और स्टेंप के आधार पर 15 लोगों के लिए फर्जी वीजा तैयार किया था. Fake visa scam accused arrested

इस मामले का मुख्य आरोपी मुंबई का धर्मेश भगत पिछले नौ साल से फरार चल रहा था.

फर्जी वीजा घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार Fake visa scam accused arrested

एटीएस की टीम ने मुंबई के निरंजन कालिदास मालवीय और प्रकाश कालिदास मालवीय को 10-1-2012 को फर्जी दस्तावेजों और अलग-अलग तरीके के स्टांप के साथ गिरफ्तार किया था.

आरोपी ऐसे लोगों की वीजा फाइलें तैयार कर रहे थे जो विदेश जाने की इच्छा रखते थे लेकिन उनके दस्तावेज नहीं होता था. ऐसे लोगों का वीजा बनाकर यह लोग जमकर पैसा वसूलते थे.

9 साल से चल रहा था फरार

निरंजन और प्रकाश दोनों भाइयों ने फर्जी दस्तावेजों और फर्जी टिकटों से तैयार वीजा फाइलों के आधार पर 15 लोगों को वीजा दिया किया था. Fake visa scam accused arrested

एटीएस की जांच में, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें मुंबई के पास धर्मेंद्र उर्फ ​​धर्मेश भगत से इस फर्जी वीजा को तैयार कराया था.

एटीएस जांच में अपना नाम सामने आने पर धर्मेश भगत भूमिगत हो गया था. लेकिन एटीएस पीआई सीआर जाधव और उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मेश भगत को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पिछले 9 साल से फरार चल रहा था. Fake visa scam accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aimim-gujarat/