Gujarat Exclusive > गुजरात > मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का निधन, गुजरात के सीएम ने जताया दुख

मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का निधन, गुजरात के सीएम ने जताया दुख

0
1597

कोरोना के कारण देश में त्राहिमाम की स्थिति है. इस बीच संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की स्थिति है. लॉकडाउन के बीच लगातार देश के कई मशहूर लोग दुनिया से रुखसत हो रहे हैं. ऐसे में खबर है कि मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का 89 वर्ष की उम्र में गुजरात के अहमदाबाद शहर में देहांत हो गया. खबर है कि कोरोना संक्रमण के कारण इनकी मृत्यु हुई है.

89 साल के बेजान दारूवाला बीते 22 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. दारूवाला को पहले से भी फेफड़े की तकलीफ थी. उनके बेटे नस्तूर दारूवाला ने पिता के निधन की पुष्टि की.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके निधन पर शोक जताया. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने दारूवाला के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारूवाला के निधन से दुखी हूं. मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदना. ओम् शांति..’

 

भविष्य के सटीक वक्ता थे

11 जुलाई 1931 को जन्में (अब वह क्षेत्र पाकिस्तान में) श्री दारूवाला पारसी थे. वह गणेशा के नाम से रोचक अंदाज में भविष्यवाणी करते थे. अहमदाबाद में अंग्रेजी में के प्रोफेसर रह चुके दारूवाला को कोरोना होने की पुष्टि अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से जारी सूची में की गई थी.

बेजान दारूवाला अपनी कुछ चर्चित भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्यवाणी के अलावा राजीव गांधी की हत्या की भविष्यवाणी भी की थी. दारूवाला ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि संजय गांधी की दुर्घटना में मौत होगी. 23 जून 1980 को संजय गांधी की सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हुई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/372-positive-cases-in-last-24-hours-in-gujarat/