मेहंदी और फरेब जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके फराज खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.Faraz Khan died news
फराज खान लंबे समय से बीमार थे उनका बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. फराज खान के निधन की जानकारी पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी.
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी Faraz Khan died news
46 साल के फराज खान ने रानी मुखर्जी के फिल्म मेहंदी में काम किया था. इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय की सराहना की गई थी. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है.
फराज खान पिछले दिनों आर्थिक तंगी से भी दो-चार हो रहे थे. इस दौरान पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लोगों से मदद की मांग की थी. मामले की जानकारी के बाद सलमान खान ने उनके अस्पताल के बिल का भुगतान कर दिया था.
With a heavy heart I break the news that #FaraazKhan has left us for what I believe, is a better place.Gratitude to all for your help & good wishes when he needed it most.Please keep his family in your thoughts & prayers.The void he has left behind will be impossible to fill 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 4, 2020
फराज खान के निधन की जानकारी देते हुए पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा “भारी मन के साथ मैं आप सभी को यह बुरी खबर दे रही हूं कि फराज खान हमें छोड़कर इस दुनिया से चले गए हैं.
आप सभी की मदद और दुआओं के लिए शुक्रिया. आप सभी मदद के लिए तब आगे आए जब उनके परिवार को सबसे ज्यादा जरुरत थी. अपनी प्रार्थनाओं में फराज को याद रखें.
जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है, वह कोई नहीं भर सकता.” Faraz Khan died news
बॉलीवुड के अभिनेता फराज खान ने 1990 के दशक से लेकर 2000 के बीच कई शानदार फिल्मों में काम किया था. वह दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे थे.
14 अक्टूबर को फराज खान ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष काफी दिनों से संघर्ष कर रहे थे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-migrant-laborer/