Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संसद के घेराव पर अड़े आंदोलनरत किसान, दिल्ली पुलिस ने कहा- हम कहेंगे क्या करना है

संसद के घेराव पर अड़े आंदोलनरत किसान, दिल्ली पुलिस ने कहा- हम कहेंगे क्या करना है

0
346

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा. इस सत्र में 19 बैठकें होंगी. किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर 22 जुलाई को संसद का घेराव करने का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस संसद भवन के बाहर प्रदर्शन की इजाजत देने के मूड में नहीं है. पुलिस ने कहा कि हम कहेंगे कि आपको क्या करना है. farmer leader parliament gherao

दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि पुलिस से किसान नेताओं की बात हुई है. हमने पुलिस से कहा है कि 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे और वहां किसान संसद चलाएंगे. हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही. हमें उम्मीद है कि हमें अनुमति मिलेगी. farmer leader parliament gherao

वहीं इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक है, बैठक में 22 जुलाई के कार्यक्रम की चर्चा होगी. 22 जुलाई को हमारे 200 लोग संसद जाएंगे. हमने विपक्ष के लोगों से भी कहा है कि वो अपनी बात सदन में उठाएं.

मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते 7 माह से आंदोलनरत हैं. किसानों की एक ही मांग है कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि बातचीत कर मामले को हल करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है. farmer leader parliament gherao

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kutch-bhuj-earthquake/