Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विदेश पहुंची किसानों के विरोध की आग, रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने उठाई आवाज

विदेश पहुंची किसानों के विरोध की आग, रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने उठाई आवाज

0
400

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 2 माह से जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा जमा कर आरपार की लड़ाई के लिए बैठे हैं. Farmer movement reached abroad

केंद्र की मोदी सरकार को जहां किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब एनडीए की सहयोगी दल ने भी तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग किया है.

किसानों के आंदोलन को यूके, कनाडा और अमेरिका के कई नेताओं ने समर्थन किया और विरोध प्रदर्शनों के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है.

किसान आंदोलन में विदेशी सितारों की दखल  Farmer movement reached abroad

दरअसल कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार शाम को किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था कि “हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?”

उनका यह ट्वीट और कंगना रनौत के पलटवार के बाद रिहाना भारत में ट्रेंड हो रही है. Farmer movement reached abroad

इस बीच एक और इंटरनेशनल सेलिब्रिटी पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा है कि हम भारत में किसानों के प्रदर्शन में एकजुटता से खड़े हैं.

रिहाना को मिल रहा है सितारों का साथ  Farmer movement reached abroad

रिहाना के ट्वीट पर जहां भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर उनको मूर्ख करार दिया और पलटवार करते हुए कहा कि किसानों के नाम पर प्रदर्शन कर रहे लोग किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं.

हम देश के टुकड़े नहीं होने दे सकते कि चीन इस पर कब्जा जमा ले. वहीं रिहाना के ट्वीट का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं. Farmer movement reached abroad

कनाडाई यूट्यूबर, कॉमेडियन, टॉक शो होस्ट और अभिनेत्री लिली ने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, “हां! बहुत बहुत धन्यवाद. यह मानवता का मुद्दा है!”

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है.

किसानों का आंदोलन आज 71वें दिन में प्रवेश कर चुका है. किसान अपनी मांगों को लेकर आज भी अडिग हैं. Farmer movement reached abroad

जहां सरकार तीनों कानूनों में संशोधन करने को तैयार है वहीं किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लें.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-aap-mp-suspended/