Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सरकार अपना वादा पूरा नहीं करेगी तो फिर आंदोलन शुरू होगा: संयुक्त किसान मोर्चा

सरकार अपना वादा पूरा नहीं करेगी तो फिर आंदोलन शुरू होगा: संयुक्त किसान मोर्चा

0
634

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर एक सवाल के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मैं इस बारे में बात करूंगा. किसान आंदोलन को सफल बताते हुए टिकैत ने कहा कि किसान जीत के साथ अपने घर लौट रहे हैं. यह पल भावुक कर देने वाला है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हर साल एक किसान मेला आयोजित किया जाएगा. हम महापंचायत भी जस की तस रखेंगे. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा.

टिकैत ने घोषणा की कि हर साल 10 दिवसीय किसान आंदोलन मेला आयोजित किया जाएगा. जबकि किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए समय-समय पर महापंचायत आयोजित की जाएगी. मीडिया की तारीफ करते हुए टिकैत ने कहा कि मीडिया ने भी किसानों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाने में उनकी काफी मदद की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. इतना ही नहीं संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है. बावजूद इसके किसान आंदोलन खत्म करने का नाम नहीं ले रहे थे. लेकिन सरकार ने किसानों के सभी मांगों को मान लिया था जिसके बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/miss-universe-winner-harnaaz-kaur-sandhu/