Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिंसक हुआ किसानों का प्रदर्शन, हरियाणा में पुलिस के साथ झड़प

हिंसक हुआ किसानों का प्रदर्शन, हरियाणा में पुलिस के साथ झड़प

0
602

बीते दिनों केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े तीन कानूनों को पारित कर दिया था. इस कानून के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के किसान इस कानून का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं.

दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों का विरोध प्रदर्शन अब उग्र हो गया है.

पंजाब से निकलने वाले किसानों का हरियाणा के अंबाला में पुलिस के साथ झड़प हो गया इस दौरान किसानों ने पुलिस बैरिकेड उठाकर नदी में फेंक दिया.

हरियाणा में किसान और पुलिस के बीच झड़प

मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस कर्मियों और किसानों के बीच झड़प भी हुई. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस वाटर कैनन का भी इस्तेमाल कर रही है.

लेकिन किसान काबू में आते नहीं दिख रहे हैं. अंबाला के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है. इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल कर रही है.Farmer Protest

यह भी पढ़ें: कृषि कानून: दिल्ली में किसानों का महाधरना, सीमा पर बढ़ाई गई पुलिस की चौकसी

6 राज्यों के किसान आने वाले हैं दिल्ली Farmer Protest

दिल्ली कूच करने वाले किसान आरपार की लड़ाई के मूड से आ रहे हैं. किसान राशन और कपड़ा साथ लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं.

पंजाब और हरियाणा समेत कुल छह राज्यों के किसान दिल्ली में होने वाले महाविरोध में हिस्सा लेने वाले हैं.Farmer Protest

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में कोरोना की संटक के वजह से किसानों को दिल्ली में किसी भी तरह के जमावड़े और रैली करने की इजाजत नहीं दी है.

किसानों के विरोध के बावजूद लोकसभा और राज्यसभा में पास होने बिल और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब यह कानून बन चुका है.Farmer Protest

केंद्र लगातार दावा कर रही है कि इस कानून से किसानों को फायदा होगा लेकिन किसान संगठन से जुड़े लोग इस कानून से कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं.

कृषि संशोधन कानून का विरोध करने के लिए आज पंजाब से दिल्ली तक हजारों किसानों के आने की संभावना है. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा का बॉर्डर सील कर दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmed-patel-surpod-e-khak/