Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिंसक हुआ किसान आंदोलन, लाठीचार्ज-पत्थरबाजी और आंसू गैस के बीच जारी ट्रैक्टर मार्च

हिंसक हुआ किसान आंदोलन, लाठीचार्ज-पत्थरबाजी और आंसू गैस के बीच जारी ट्रैक्टर मार्च

0
413

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. Farmer Tactor March Violent

लेकिन मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 62वें दिन में प्रवेश कर चुका है.

आंदोलनरत किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला किया है. Farmer Tactor March Violent

सिंघु बॉर्डर, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए है. किसानों के दिल्ली में घुसने के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली में हालात तनावपूर्ण Farmer Tactor March Violent

मिल रही जानकारी के अनुसार किसानों ने टैक्टर मार्च को पुलिस द्वारा तय रूट से अलग जाने पर हंगामा हो गया है. पुलिस हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है.

दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबर आ रही है. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. Farmer Tactor March Violent

मिल रही जानकारी के अनुसार किसान लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो में घुस गए हैं जिसकी वजह से कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.

किसान और पुलिस के बीच झड़प

दिल्ली के आईटीओ में किसान बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है. पुलिस हालात को काबू में करने के लिए पहले तो लाठीचार्ज किया उसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े.

आईटीओ में किसान और दिल्ली पुलिस आमने-सामने आ गई है. किसान पीछे हटने को तैयार नहीं और पुलिस किसानों को आगे जाने नहीं दे रही है. Farmer Tactor March Violent

प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दावा करते हुए कहा कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

मेरी जानकारी में नहीं है कि किसी जगह पर किसान हिंसा कर रहे हैं. Farmer Tactor March Violent

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-republic-day-uk-pm/