Gujarat Exclusive > यूथ > किसान बिल का दलेर मेहंदी ने किया स्वागत, कहा- गुलामी की जंजीरे में बंद किसानों को मिलेगी आजादी

किसान बिल का दलेर मेहंदी ने किया स्वागत, कहा- गुलामी की जंजीरे में बंद किसानों को मिलेगी आजादी

0
948
  • कृषि बिल का किसान हरियाणा और पंजाब में कर रहे हैं विरोध
  • राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए चर्चा का दौर जारी
  • महशूर सिंगर दलेर मेहंदी ने किसान बिल का किया स्वागत
  • कहा- इस बिल से मिलेगी गुलामी की जंजीरे में बंद किसानों को आजादी

किसान जहां एक तरफ कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. वहीं राज्यसभा में केंद्र सरकार इस बिल को पास करने के लिए चर्चा कर रही है.

वहीं इस बीच बॉलीवुड में अपने गानों से नाम कमा चुके गायक दलेर मेहंदी ने किसान बिल का समर्थन करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.

इतना ही नहीं उन्होंने एक वीडियों भी साझा कर कहा कि किसान भाईयों के लिए यह बहुत बड़ा दिया है.

ट्वीट कर किया बिल का स्वागत

सिंगर दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर लिखा “वर्षा से ग़ुलामी ज़ंजीरों में बंद किसानों को जब @narendramodi जी ने खुशहाल बनाने का काम किया है तो विपक्षी दलों में हाहाकार मच गया है .

हम सब किसान भाइयों को बधाई”.

 

वीडियो साझा कर विपक्ष पर बोला हमला

इसके साथ ही साथ उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने हाथों में सरसो और गेहूं लेकर कह रहे हैं कि किसान भाईयो हम सबके लिए क्योंकि मैं खुद किसान हूं मोदी जी ने जो कृषि बिल पास किया है उसपर भरोसा करें.

लोगों के बातों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि किसानों को देशी बीज भी उपलब्ध कराने की गुजारिश की है, ताकि ऑर्गेनिक फसल की पैदावार हो सके.

उन्होंने कहा कि बिचौलिया आपको परेशान नहीं करेगा और आपको पहले से ज्यादा फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: गुजरात सीएमओ के 3 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, मंत्री चावड़ा के दफ्तर में भी 3 केस मिले

केंद्र सरकार बिल को बता रही है ऐतिहासिक

राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा करते हुए इसे ऐतिहासिक अध्यादेश बताया और कहा कि इसके लागू होने से किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.

इतना ही नहीं इस बिल के जरिए किसान अपनी फसल किसी भी जगह पर मनचाही कीमत पर बेचने के लिए आजाद होंगे.

सरकार जहां एक तरफ अपने तर्कों के साथ इस बिल पर चर्चा कर रही है वहीं विपक्ष इस बिल के खिलाफ सदन में हंगामा कर रही है.

किसानों का बिल के खिलाफ जारी है विरोध

मिल रही जानकारी के अनुसार लोकसभा में पास होने के बाद कृषि अध्यादेश को राज्यसभा में पारित कराने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में कृषि अध्यादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ने आज प्रदेश भर में तीन घंटे रोड जाम आंदोलन का आह्वान किया है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए 17 किसान यूनियनों का उन्हें समर्थन प्राप्त है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-2/