Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसान के हाथ लगा सोने का खजाना, पुरातत्व विभाग कर रही जांच

किसान के हाथ लगा सोने का खजाना, पुरातत्व विभाग कर रही जांच

0
1665

घर के बुजुर्ग अक्सर बच्चों को जमीन में छिपे सोने की कहानी सुनाते हैं. माना जाता है पुराने जमाने में लोग कीमती सामान को छुपाने के लिए उसे जमीन में गाड़ दिया करते थे. ऐसा ही एक खजाना लगा तेलंगाना के जहीराबाद में रहने वाले एक किसान के साथ लेकिन सोना मिलने की खुशी ज्यादा देर तक उसके पास नहीं रही उसने सोना मिलने की जानकारी पुलिस को दे दी.

मिल रही जानकारी के अनुसार येर्रागद्दापल्ली गांव के किसान याकूब अली अपने खेतों की जुताई कर रहे थे. जुताई के दौरान उनका हल किसी धातु से टकराया. जब वह जानने की कोशिश की आखिर हल किस चीज से टकराया है तो सोने का खजाना देखकर हैरान हो गए. याकूब अली ने फौरन ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

लेकिन इस बारे में जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ लग गई. क्योंकि सब लोग सिर्फ बुजुर्गों से सोना जमीन में छुपे होने की कहनी सुनी थी इसलिए लोग देखना चाहते थे कि ये कहानी है या सच्चाई.

पुलिस के अनुसार हमें अब तक की खुदाई में 25 सोने के सिक्के, गले के आभूषण, अंगूठियां, पारंपरिक बर्तन मिले हैं. जिसे पुरातत्व विभाग के पास भेज दिया गया है. जहां पर एक्सपर्ट यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आभूषण, सोने के सिक्के, धातु के बर्तन कौन से काल के हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/industrialist-rajiv-bajaj-lashed-out-at-the-center-during-discussions-with-rahul-gandhi/