केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आंदोलन कर रहे किसान कानून को रद्द करने की मांग पर डटे हुए हैं.
किसानों के आंदोलन का आज 39 वां दिन है. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अबतक कई दौर की बैठक हो चुकी है बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे किसानों पर एक बार फिर हरियाणा पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. Farmers Lathicharge Haryana
हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज Farmers Lathicharge Haryana
मिल रही जानकारी के अनुसार अलवर जिले के शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो गई.
इतना ही नहीं दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हालात को काबू में लेने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े.
पुलिस और किसानों के साथ होने वाले टकराव की वजह से हाईवे से आने जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा.
कल होगी किसानों संग बैठक Farmers Lathicharge Haryana
किसान और सरकार के बीच अबतक सात दौर की वार्ता हो चुकी है. सावतें दौर की बैठक में 2 प्रस्ताव पर सहमति बनी थी लेकिन कृषि कानून और एमएसपी पर बात नहीं बन पाई थी.
सरकार ने दावा किया था कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर भी किसानों के साथ चर्चा कर मामले का हल निकाल लिया जाएगा. Farmers Lathicharge Haryana
इस बीच बैठक से पहले किसानों ने साफ कर दिया है कि अगले दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला तो अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
भंयकर सर्दी के बीच राजधानी दिल्ली में कल से होने वाली बारिश के बाद जहां एक तरफ सर्दी में इजाफा हुआ है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसानों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. Farmers Lathicharge Haryana
प्रदर्शन कर रहे किसानों को ठंड और जलभराव की स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है. बावजूद किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अब भी डटे हुए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/politics-on-corona-vaccine/