Gujarat Exclusive > देश-विदेश > SKM की बैठक में आंदोलन खत्म करने का ऐलान, 378 दिनों बाद किसान लौटेंगे घर

SKM की बैठक में आंदोलन खत्म करने का ऐलान, 378 दिनों बाद किसान लौटेंगे घर

0
272

नई दिल्ली: 378 दिनों बाद दिल्ली की अलग-अलग सीमा पर डेरा जमाए किसानों की घर वापसी होगी. आज केंद्र सरकार की ओर से नया प्रस्ताव मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई थी. बैठक के बाद किसानों ने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार आज सीडीएस बिपिन रावत की निधन की वजह से किसान जीत का जश्न नहीं मनाएंगे. लेकिन 11 दिसंबर को किसान जीत का जश्न मनाकर घर वापसी करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि स्थगित किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा बरकरार रहेगा. इसके बैनर तले किसानों के मुद्दों को लेकर बैठक होती रहेगी.

बैठक में हिस्सा लेने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की ओर से जो चिट्ठी मिली है उसे पहले हम सही से पढे़ंगे. उसका अर्थ क्या है वो समझ कर हमारे 5 लोग हैं वो आपको जवाब देंगे. अगर हेरा फेरी करेगी तो फिर हम यहीं हैं, कोई कहीं नहीं जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shiv-sena-upa-included-sanjay-raut-statement/