केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. केंद्र सरकार दावा कर रही है कि वह आज भी आंदोलनरत किसानों से वार्ता करने को तैयार है. लेकिन किसानों का कहना है कि कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हरियाणा में 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से किसान करनाल के मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए कृषि कानूनों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं. कल ही MSP में बढ़ोतरी कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. गेहूं पर MSP 40 रुपये प्रति क्विंटल, जौ 35 रुपये, चना 130 रुपये, मसूर और सरसों 400-400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ जगह जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं, कृषि मंत्री लगातार अपील कर रहे हैं. किसान चर्चा करें इसके प्रयास कर रहे हैं, चर्चा के लिए द्वार हमेशा खुले हैं. कांग्रेस का काम है कि कैसे अशांति, असंतोष और अराजकता फैले. उनकी रुचि केवल उसमें हैं.
कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sachin-waje-nia-chargesheet/