Farmers Protest: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया और इस आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे को उठाते हुए भापना पर निशाना साधा. उन्होंने एक ट्वीट में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को मेरा दो मिनट का मौन स्वीकार नहीं है. Farmers Protest
उन्होंने दावा किया कि अब तक 300 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मौन से डरने वालों से वह नहीं डरते हैं. Farmers Protest
यह भी पढ़ें: रील लाइफ ‘राम’ अरुण गोविल हुए भाजपा में शामिल
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ”शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन बीजेपी को स्वीकार नहीं. अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा. जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!”
शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं।
अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा।
जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!#300DeathsAtProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2021
बजट सत्र में उठाया था मुद्दा
बता दें कि लोकसभा के बजट सत्र के पहले चरण में राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अचानक श्रद्धांजलि देने लगे थे और मौन रखने को कहा था. इस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई थी और खासा विवाद हुआ था. Farmers Protest
किसानों की मांग को लेकर राहुल गांधी भी मुखर हैं. उन्होंने बुधवार को भी ट्वीट कर कहा कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे. तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे.