Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आंदोलन में 300 किसानों की मौत, राहुल बोले- मेरे मौन से डरने वालों से मैं नहीं डरता

आंदोलन में 300 किसानों की मौत, राहुल बोले- मेरे मौन से डरने वालों से मैं नहीं डरता

0
491

Farmers Protest: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया और इस आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे को उठाते हुए भापना पर निशाना साधा. उन्होंने एक ट्वीट में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को मेरा दो मिनट का मौन स्वीकार नहीं है. Farmers Protest

उन्होंने दावा किया कि अब तक 300 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मौन से डरने वालों से वह नहीं डरते हैं. Farmers Protest

यह भी पढ़ें: रील लाइफ ‘राम’ अरुण गोविल हुए भाजपा में शामिल

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ”शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन बीजेपी को स्वीकार नहीं. अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा. जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!”

 

बजट सत्र में उठाया था मुद्दा

बता दें कि लोकसभा के बजट सत्र के पहले चरण में राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अचानक श्रद्धांजलि देने लगे थे और मौन रखने को कहा था. इस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई थी और खासा विवाद हुआ था. Farmers Protest

किसानों की मांग को लेकर राहुल गांधी भी मुखर हैं. उन्होंने बुधवार को भी ट्वीट कर कहा कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे. तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें