Gujarat Exclusive > गुजरात > 2 दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे राकेश टिकैत, जुटाने आए हैं किसानों का समर्थन

2 दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे राकेश टिकैत, जुटाने आए हैं किसानों का समर्थन

0
482

Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत अपने दो दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंच चुके हैं. इस दौरे के दौरान वह कृषि कानून के विरोध में किसानों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे. रविवार सुबह गुजरात पहुंचे राकेश टिकैत सोमवार तक यहीं रहेंगे और किसानों से मुलाकात करेंगे. Farmers Protest

गुजरात दौरे पर पहुंचने के साथ उन्होंने उत्तर गुजरात के मशहूर अंबाजी मंदिर पहुंचे. इससे पहले अबू रोड पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. Farmers Protest

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 93 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 513 की मौत

बता दें कि गुजरात कांग्रेस ने राकेश टिकैत की दो दिवसीय गुजरात यात्रा का समर्थन किया है. गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि देश का हर एक नागरिक इस काले कानून का विरोध कर रहा है और इसकी वापसी के लिए लड़ाई लड़ रहा है. गुजरात कांग्रेस ने 28 सितंबर को राज्यपाल को एक आवेदन सौंपा था जिसमें राष्ट्रपति से इसे कानून बनाने से रोकने का अनुरोध किया गया था. Farmers Protest

किसान आंदोलन चार महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा है. किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान आंदोलन कर रहे 250 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. हालांकि केंद्र सरकार अब तक कोई समाधान नहीं निकाल सकी है. Farmers Protest

टिकैत के गुजरात दौरे की शुरुआत रविवार को गुजरात में शक्तिपीठ मां अंबाजी के दर्शन के साथ की जाएगी. इस दौरान राकेश टिकैत गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर में और दक्षिण गुजरात में बारडोली में किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला भी उनके साथ  महासम्मेलन में शामिल होंगे. Farmers Protest

अलर्ट पर है पुलिस

राकेश टिकैत अंबाजी का आशीर्वाद लेने के बाद पालनपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. टिकैत के गुजरात दौरे को लेकर राज्य पुलिस अलर्ट पर है. इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें