Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के पैनल से हटे भूपिंदर सिंह मान, कहा- हमेशा किसानों के साथ

कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के पैनल से हटे भूपिंदर सिंह मान, कहा- हमेशा किसानों के साथ

0
154

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसान आंदोलन (Farmers Protest) की आपत्ति को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाए गए पैनल से पूर्व राज्यसभा सांसद और किसान नेता भूपिंदर सिंह मान (Bhupinder Singh Mann) हट गए हैं. मान ने गुरुवार को एक प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी दी है.

81 वर्षीय भूपिंदर सिंह मान का सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित पैनल में नाम शामिल किए जाने के बाद किसान संगठनों में भी विवाद हो गया था. बता दें कि राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के सीमाओं पर किसान 50 दिनों से प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जलीकट्टू कार्यक्रम में पहुंचे राहुल, बोले- तमिल संस्कृति को खत्म करने वालों को संदेश देने आया

एक बयान जारी कर मान ने कहा- “केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों पर किसान संगठनों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुझे नॉमिनेट करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.”

उन्होंने आगे कहा- खुद को एक किसान और संगठन नेता के तौर पर किसान संगठनों और आम लोगों में धारणाओं को देखते हुए मैं अपने उस ऑफर को त्याग करने को तैयार हूं जो मुझे दिया गया है क्योंकि पंजाब और देश के किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं. मैं पैनल से अपने आपको हटाता हूं और हमेशा किसानों (Farmers Protest) और पंजाब के साथ खड़ा रहूंगा.

टिकैत ने बताया वैचारिक जीत

उधर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों (Farmers Protest) का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भूपिंदर सिंह मान के पैनल से खुद को अलग करने के फैसले को आंदोलन (Farmers Protest) की वैचारिक जीत बताया है. टिकैत ने एक बयान जारी कर रहा कि भूपिंदर सिंह मान ने कहा है कि वह किसानों की जन भावनाओं के पंजाब के किसान के साथ है हम उनका धन्यवाद करते हैं, आज उनके अंदर का किसान जाग गया और हम भूपिंदर सिंह मान को आमंत्रित करते हैं कि वह भी आंदोलन में शामिल हों.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें