Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सिंधु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी, तलवार लगने से SHO घायल

सिंधु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी, तलवार लगने से SHO घायल

0
417

किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का सबसे तनावभरा माहौल अब देखने को मिल रहा है. इसी बीच कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) में एक बार फिर बवाल हुआ है. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली. इस दौरान दोनों गुटों के तरफ से पत्थरबाजी भी देखने को मिली.

उधर सिंधु बॉर्डर पर जारी हंगामे के बीच एसएचओ को तलवार लग गई है और एचएसओ घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से आम लोगों के लिए शुरू होगी मुंबई लोकल ट्रेन, 9 महीने से ठप्प पड़ी है सर्विस

जानकारी के मुताबिक, SHO अलीपुर पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. यहां पर कुछ देर के लिए पत्थरबाजी रुकी, लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे एक बार फिर प्रदर्शनकारियों (Farmers Protest) ने एक-दूसरे की तरफ पत्थर फेकें.

बता दें कि स्थानीय लोग शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों (Farmers Protest) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग की गई. सिंधु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों और किसानों के बीच टकराव देखने को मिल रही है. स्थनीय लोग आगे बढ़कर किसानों के साथ टकराव मोल ले रहे हैं. दोनों पक्षों में हल्की झड़प हो रही है और पुलिस लोगों पर लाठीचार्ज कर रही है. हालांकि, इस बवाल के बीच कई लोगों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

टिकैत से मिलने पहुंसे सिसोदिया

उधर गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा,

”मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने भेजा है. उनका निर्देश था कि मैं जाकर पानी वगैरह की व्यवस्था देखूं, इसलिए मैं यहां आया था. पेट इंटरनेट से या इन कानूनों से नहीं भरेगा, वह रोटी से भरेगा. किसान की पगड़ी उछलने की कोशिश की जा रही है, हम साथ है. जिनको पानी की ज़रूरत है तो पूरी व्यवस्था है यहाँ.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें