- ED ने एक बार फिर पूछताछ के लिए फारुख अब्दुल्ला को किया तलब
- क्रिकेट संघ में पैसों की हेरफेर का मामला
- इससे पहले भी अब्दुल्ला से ईडी कर चुकी है पूछताछ
- नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भाजपा पर बदलने की राजनीति का लगाया आरोप
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशाल के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं.
एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि जब पूर्व सीएम से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में पैसों की हेरफेर के मामले में पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले भी चंडीगढ़ में ईडी फारूक अब्दुल्ला से इस मामले में सवाल-जवाब कर चुकी है.
इससे पहले भी हो चुकी है पूछताछ
83 वर्षीय जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला से इसी मामले में 19 अक्तूबर को भी छह घंटे पूछताछ की गई थी.
सोमवार को पूछताछ के बाद अब्दुल्ला ने कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हैं लेकिन लंबे पूछताछ की वजह से दोपहर लंच मिस हो गया.
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ईडी की पूछताछ को बदले की राजनीति करा दे रही है.
पैसों के गबन के मामले में पूछताछ
दरअसल, बीसीसीआई ने साल 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रुपये दिए थे. आरोप है कि इस रकम में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन किया गया.
इस मामले में जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे.
उसके बाद ED ने भी मनी लांड्रिंग की धाराओ के तहत तफ्तीश शुरू की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लगाए आरोप
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘ईडी का लेटर गुपकर घोषणापत्र के बाद आया है. यह साफ है कि कश्मीर में पीपुल्स अलायंस के गठन के बाद यह राजनीतिक बदले के इरादे से की गई कार्रवाई है.
’ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक बयान में कहा, ”हम जानते थे कि ऐसा होने वाला है.’पार्टी ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल नई सियासी गठबंधन से लड़ने के लिए कर रही है क्योंकि यह राजनीतिक तौर पर इसका सामना नहीं कर सकती.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farooq-abdullah-news/