Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फर्रुखाबाद बंधक: मौत के मुंह से 21 मासूम बच्चों की पुलिस ने बचाई जान, योगी सरकार की खुली पोल

फर्रुखाबाद बंधक: मौत के मुंह से 21 मासूम बच्चों की पुलिस ने बचाई जान, योगी सरकार की खुली पोल

0
551

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के करथिया गांव में बंधक बनाए गए 21 मासूमों को शुक्रवार आधी रात पुलिस कार्रवाई के बाद सकुशल छुड़ा लिया गया. करीब 11 घंटे तक चले इस बंधक संकट के सूत्रधार सुभाष बाथम को पुलिस ने रात करीब 1 बजे मार गिराया, जबकि उसकी पत्नी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला. सुभाष ने जन्मदिन मनाने के बहाने 21 बच्चों को दोपहर के वक्त बंधक बना लिया था. उसने समझाने आए एक ग्रामीण के पैर पर गोली मार दी थी. फर्रुखाबाद के एएसपी त्रिभुवन के मुताबिक कार्रवाई के दौरान सुभाष ने देसी बमों से पुलिस पर हमला किया.

इस पूरे घटनाक्रम के पीछे आखिर वजह क्या थी, इस पहलू से पर्दा उठा सिरफिरे शख्स की ओर से बाहर भिजवाए गए पत्र से. जिलाधिकारी को लिखे इस पत्र में सनकी सुभाष बॉथम ने ग्राम प्रधान पर आवास और शौचालय जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ देने से इनकार करने और इसके लिए जिलाधिकारी से भी गुहार लगाने का जिक्र किया था. अपनी मांगों पर कोई पहल नहीं होने और योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण वह सिस्टम से नाराज था.

बताया जाता है कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सुभाष से उसके दोस्तों के जरिए संपर्क कर मान-मनौव्वल की कोशिशें शुरू की थीं. बच्चों को मुक्त करने के लिए हो रही मान-मनौव्वल के बीच उसने 10 महीने के एक बच्चे को एक पत्र के साथ घर से बाहर भेज दिया. उसकी ओर से भेजे गए खत में जो आरोप अधिकारियों पर लगाए गए थे, वह शासन और प्रशासन के दावों की पोल खोलने और नाकामी उजागर करने वाले थे.

पत्र में उसने आरोप लगाया कि वह काफी दिनों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय बनवाने की मांग करता रहा है. उसकी गुहार किसी ने नहीं सुनी और हर बार गुहार लगाने पर उसे नाकामी हाथ लगी. वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करता है और उसकी बुजुर्ग मां भी है. चलने-फिरने में असमर्थ मां को शौच के लिए बाहर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गौरतलब है कि सरकार ने खुले में शौच के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. देश को ओडीएफ भी घोषित किया जा चुका है, ऐसे में सुभाष को शौचालय का मिलना और उसके परिवार का शौच के लिए बाहर जाना कहीं न कहीं सिस्टम को ही कटघरे में खड़ा करता है. बता दें कि सुभाष बॉथम ने अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने के बहाने बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था.