Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के अरवल्ली में भयंकर सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे 6 लोगों की मौत

गुजरात के अरवल्ली में भयंकर सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे 6 लोगों की मौत

0
438

गुजरात के अरवल्ली में भयंकर सड़क हादसे की वजह से शादी समारोह में जा रहे 6 लोगों की मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है. और शादी से पहले की खुशियों पर गृहण लग गया है. अरवल्ली के मालपुर इलाके में ट्रैक्टर और डम्पर की टक्कर में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार, मेघरजन के बेलिया गांव में रहने वाली बहन के घर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए 33 लोग ट्रैक्टर लेकर निकले थे. इसी दौरान मालपुर के वात्रक पुल से गुजरते समय पिछे से आ रहे डम्पर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया. टक्कर की वजह से ट्रैक्टर में बैठे लोग नदी में गिर गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम ने बचाव कार्य शुरु कर दिया है.

इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मोडासा सार्वजनिक और मालपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.