Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पति की गैरमौजूदगी में ससुर बहू के साथ करता था शारीरिक छेड़खानी

अहमदाबाद: पति की गैरमौजूदगी में ससुर बहू के साथ करता था शारीरिक छेड़खानी

0
1763

अहमदाबाद: गुजरात में महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद का एक मामला चारों ओर चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना संभ्रांत समाज के लोगों के लिए चौंकाने वाली है. दहेज की मांग को लेकर पति समेत ससुराल वाले पत्नी से झगड़ते थे. इतना ही नहीं जब पति काम पर चला जाता था तब ससुर बहु के साथ शारीरिक छेड़खानी भी करता था. इन सभी परेशान होकर पीड़ित महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ वासणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के वासणा में रहने वाली परिणीता का पति जब काम पर चला जाता था. तब ससुर बहु के साथ शारीरिक छेड़खानी करता था. इतना ही नहीं ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर भी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इन सभी से परेशान होकर महिला ने वासणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वासणा निवासी 20 वर्षीय माही (बदला हुआ नाम) ने निकोल निवासी अभिषेक के प्यार में पड़ने के बाद कोर्ट मैरिज कर लिया था. शादी के एक महीने बाद ससुराल वाले माही को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इतना ही नहीं अभिषेक जब काम पर चला जाता था तब माही का ससुर उसे शरीर को गलत इरादे से टच करता था. जब माही ने इसकी सूचना अपने पति को दी, तो अभिषेक उसकी बात सुनने की जगह पर भड़क गया.

हर दिन की प्रताड़ना से परेशान होकर माही ने तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है. इस बीच पति समेत ससुराल वालों के बढ़ते उत्पीड़न से तंग आकर माही ने पति समेत तीन ससुराल वालों के खिलाफ वासणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-rural-police-fake-call-center/