Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में लॉन्च हुआ FAU-G गेम, सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल

भारत में लॉन्च हुआ FAU-G गेम, सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल

0
512

FAUG Game Launched: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मोबाइल गेम FAU-G लॉन्च कर दिया गया है. इस मोबाइल गेम को भारत की n-Core कंपनी ने बनाया है. इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) प्रमोट कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके गेम की लॉन्चिंग की जानकारी भी दी. वहीं सोशल मीडिया पर लांच (FAU-G) के बाद खुशी का माहौल है.

अक्षय कुमार ने गेम लॉन्चिंग की ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘अपने देश के लिए लड़िए. अपने तिरंगे को सुरक्षित रखिए. भारत का बहुप्रतीक्षित मोबाइल गेम FAU-G आपको फ्रंटलाइन और उससे भी आगे ले जाएगा. अपना मिशन आज शुरू कीजिए.’ उन्होंने ट्वीट में गेम डाउनलोडिंग लिंक भी दिया है.

 

यह भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को पद्म विभूषण

तीन भाषाओं में है गेम

FAU-G गेम को अभी फिलहाल इंग्लिश, हिंदी और तमिल तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही ये गेम दूसरी भाषाओं में भी अवेलेबल होगा. इसका साइज 460MB का है. इस गेम का प्रमोशन एक्टर अक्षय कर रहे हैं. उन्होंने इस गेम को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो और डाउनलोड लिंक भी शेयर किया है.

वहीं FAU-G गेम सिंगल प्लेयर मोड के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही इसमें रॉयल बैटल मोड और मल्टी यूजर मोड भी शामिल किए जा सकते हैं. FAU-G में लद्दाख में चीन के सैनिकों और भारतीय फौजियों की लड़ाई होगी. इस गेम के जरिए यूजर्स लद्दाख में चीनी घुसपैठियों के खिलाफ जंग लड़ सकेंगे. गेम की शुरुआत में फिलहाल तीन कैरेक्ट दिए जा रहे हैं. आप इन कैरेक्टर्स को अपनी पसंद के मुताबिक सलेक्ट कर सकते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें