Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओमीक्रॉन से ज्यादा लॉकडाउन का डर! प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी शुरू

ओमीक्रॉन से ज्यादा लॉकडाउन का डर! प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी शुरू

0
612

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ज्यादातर राज्यों में सरकारों द्वारा एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. बदले हुए हालात को देखकर देश में लगाए गए पहले लॉकडाउन और दूसरी लहर की यादें प्रवासी कामगारों की ताजा हो गई हैं. ऐसे में देश भर में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के डर से प्रवासी श्रमिक एक बार फिर अपने घरों को लौटने लगे हैं.

राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक लॉकडाउन और मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लागू करने की महापौर की चेतावनी के मद्देनजर पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान पैदा हुई समस्याओं और मुश्किलों को याद करते हुए प्रवासी कामगार और अधिक भयभीत हो गए हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई प्रवासी श्रमिक, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काम करके अपना जीवन यापन करते हैं. वह लंबे तालाबंदी के डर से पहले ही अपने घरों को वापस जाना शुरू कर दिया है.

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद लंबे लॉकडाउन के डर से घर वापसी कर रहे प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि पिछली बार कई प्रवासी श्रमिक अपने परिवार के साथ फंस गए थे. इसलिए इस बार लोग लॉकडाउन लगने का इंतजार नहीं कर रहे हैं बल्कि हालात को देखकर पहले से ही घर वापसी कर रहे हैं.

मुंबई की तरह ही दिल्ली में भी हालात हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मुंबई में सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई में रोजाना कोरोना के मामले 20 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. बीते दिनों मुंबई की मेयर ने कहा था कि अगर 20 हजार से ज्यादा हर दिन नए मामले दर्ज होंगे तो सरकार को केंद्र के नियमों के अनुसार लॉकडाउन लगाना पड़ेगा इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन से बचने के लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-precaution-dosage-started/