Gujarat Exclusive > गुजरात > जनता कर्फ्यू से पहले गुजरात के लोगों में डर का माहौल, कोरोना पीड़ितों की संख्या 14 पहुंची

जनता कर्फ्यू से पहले गुजरात के लोगों में डर का माहौल, कोरोना पीड़ितों की संख्या 14 पहुंची

0
1350

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कोरोना वायरस के 14 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को सतर्कता के तहत जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. गुजरात के राजकोट में पेट्रोल पंप एसोसिएसन से जुड़े लोगों ने पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अहमदाबाद में भी पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.

रविवार को जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले लोग घर से जुड़े सामान लेने के लिए लोग बाजार की ओर भाग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और एक साथ 4 से अधिक लोगों को इकट्ठा न करने का सुझाव दिया है. हालांकि लोगों को अभी तक अपनी जिम्मेदारी समझ में नहीं आ रही है. अहमदाबाद में, पेट्रोल पंप रविवार को बंद होने की अफवाह के चलते जुहापुरा इलाके में मौजूद एचपी पेट्रोल पंप पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.

कच्छ के लखपत में 14 मामला सामने आया है. 59 साल की महिला जो पिछले दिनों सउदी से उमरा करके आई थी उसकी जांच करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटीव आया है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के परिवार वालों की जांच कर रही है. साथ ही साथ वह इन दिनों किन-किन लोगों से मिली थी इसकी जानकारी भी इकठ्ठा कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-the-midst-of-the-havoc-of-corona-earthquake-in-chhattisgarh-and-odisha/