अहमदाबाद: कोटक महिंद्रा बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर गूगल ड्राइव से साथी महिला कर्मचारियों की अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करता था और पैसा वसूलता था. साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शहर के कोटक महिंद्रा बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम करने वाला मेहुल बैंक में ऑनलाइन बैंकिंग में काम करने वाली महिलाओं को सिखाने के बहाने उनके मोबाइल में अपना मेल आईडी सेव करवा देता था.
जिससे वह महिलाओं की फोटो और जानकारी लेता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था. वह महिला की अश्लील फोटो मिलने तक इंतजार करता था. इसके बाद इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को उसका ही अश्लील फोटो भेजकर पैसों की वसूली करता था. साइबर क्राइम ने एक महिला की शिकायत पर मैनेजर मेहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए मैनेजर ने पूछताछ में बताया कि वह उसे कुछ पैसों की जरूरत थी उस लिए वह पैसा जमा करने के लिए यह कर रहा था. इतना ही नहीं उसने बताया कि वह इसी तरीके से कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर पैसा वसूल चुका है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-petrol-shortage-troubled-people/