Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महिला अपने गुप्तांग में छिपाकर लाई एक किलो सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

महिला अपने गुप्तांग में छिपाकर लाई एक किलो सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

0
1342

मुंबई: सोने की तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. हालांकि मुंबई से गुप्तांग में सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तीन केन्याई महिलाओं के गुप्तांग से करीब एक किलोग्राम सोना बरामद किया है. कथित तौर पर महिलाएं सोने की तस्करी कर रही थीं. इन महिलाओं को मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 पर रोका गया था. female genital gold smuggling

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, तीनों महिलाएं 17 अगस्त को सीएसएमआई एयरपोर्ट पर दोहा से मुंबई पहुंची थीं. उनके सामान की जांच के दौरान उनके पास से कुछ नहीं मिला. इसके बाद इन महिलाओं से पूछताछ की गई. उस समय उनके अंदर बड़ी बेचैनी देखने को मिली, जिसके बाद महिलाओं ने चिकित्सकीय सहायता की गुहार लगाई.

तीनों महिलाओं की मेडिकल जांच से पता चला कि उनकी योनि और मलाशय के अंदर कुछ छिपा हुआ था. डॉक्टरों की निगरानी में तीनों महिलाओं के गुप्तांग से कुल 937.78 ग्राम सोना निकाला गया. सोने के कुल 17 टुकड़े समेत कुल 13 पैकेट इन महिलाओं ने अपने गुप्तांग में छिपा रखा था. female genital gold smuggling

सोने के टुकड़ों का वजन करीब 20 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का था. आरोपियों ने कंडोम के अंदर सोना डालकर गुप्तांग में छिपा लिया था. महिलाओं की पहचान महमूद खुरेशा अली, अब्दुल्लाही अब्दिया अदान और अली सादिया आलो के रूप में हुई है. female genital gold smuggling

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/facebook-instagram-removed-rahul-post/