Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला से सोशल मीडिया पर अश्लील मांग

अहमदाबाद के निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला से सोशल मीडिया पर अश्लील मांग

0
778

युवती के साथ काम करने वाले युवक के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर की वीभत्स मांग

अहमदाबाद: नवरंगपुरा के एक निजी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी से इंस्टाग्राम पर अश्लील मांग करने वाले शख्स के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है.

लड़की ने आरोपी द्वारा भेजे गए फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया था जो उसके साथ काम करने वाले एक युवक के नाम की बनावटी था.

उसके बाद आरोपी ने लड़की को भद्दी फोटो भेजकर अश्लील मांग करने लगा. Female porn demand

इस मामले को लेकर लड़की ने अस्पताल में अपने साथ काम करने वाले युवक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऐसा कुछ नहीं किया है.

युवक ने ही लड़की से कहा कि शायद उसके नाम से किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर इस काम को अंजाम दिया है.

सहकर्मी के नाम पर आरोपी ने बनाई फर्जी आईडी Female porn demand

अहमदाबाद के सैजपुर बोधा इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय नयना (बदला हुआ नाम) नवरंगपुरा स्टेडियम के पास एक निजी अस्पताल में काम करती है.

नरेश परमार नाम के व्यक्ति ने 6 महीने पहले नयना की इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. Female porn demand

नयना ने यह सोचा कि शायद उसके साथ काम करने वाला नरेश परमार है इसलिए उसने उस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना का कहर, BAPS का फैसला 30 नवंबर तक बंद रहेंगे मंदिर

इस दौरान आरोपी अक्सर नयना को भद्दी तस्वीर भेजने लगा और अश्लील मांग करने लगा. नयना इससे परेशान होकर नरेश परमार से बात की थी.

तब नरेश ने नयना को बताया कि उसने खुद ऐसी कोई फोटो नहीं भेजी थी और किसी दूसरे व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई होगी.

नयना ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है. Female porn demand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-firing/