यूपी में चार चरणों के मतदान के बाद अब चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. सपा और भाजपा लगातार इन चरणों में जीत का दावा कर रही हैं, 27 फरवरी को होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. अलग-अलग पार्टी के कुल 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में धार्मिक नगरी अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट के अलावा कांग्रेस के गढ़ में भी मतदान होने वाला है.
राम नगरी अयोध्या पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हनुमान गढ़ी बहुत दिनों बाद आने का मौका मिला है, साधु-संतों से मिला हूं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता को उस रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे जहां तरक्की और खुशहाली होगी.
अयोध्या पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं. मैं मुख्यमंत्री(योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं. जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं.
इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री उतरे थे वह समाजवादियों ने बनवाया था. अगर समाजवादी न बनवाते तो शायद प्रधानमंत्री भी ऐसे हाई वे पर नहीं उतर पाते. अगर उन्होंने अपनी समझ और सोच से बनाया होता तो उन्होंने गुजरात में क्यों नहीं बना लिया?
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraine-war-rajnath-singh-big-statement/