Gujarat Exclusive > राजनीति > वित्त मंत्री का ‘यूपी टाइप’ वाले बयान पर मचा संग्राम, प्रियंका गांधी ने कहा- जनता को किया अपमानित

वित्त मंत्री का ‘यूपी टाइप’ वाले बयान पर मचा संग्राम, प्रियंका गांधी ने कहा- जनता को किया अपमानित

0
372

नई दिल्ली: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बजट को ‘यूपी टाइप’ वाला बताया था. उसके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनके बयान पर पलटवार किया है. प्रियंका ने कहा कि बजट में उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ भी नहीं दिया है, कम से कम प्रदेश की जनता का अपमान तो न करें.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा” निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यू पी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है”. इसके साथ प्रियंका ने ट्विटर पर #यूपी_मेरा_अभिमान की शुरुआत भी कर दी है.

 

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा “न किसानों की आय दुगनी, न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट, न महंगाई से निजात, न छोटे उद्योगों को राहत, न युवाओं को रोजगार, बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार, यही है मोदी सरकार के बजट का सार.”

क्या है पूरा मामला

बजट पेश करने के बाद कल शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया, एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की, पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना. इस बार भी वही निर्देश थे. इस दौरान वित्त मंत्री ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि ‘चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है. उन्हें लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना ही काफी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-285/