Gujarat Exclusive > यूथ > युवराज सिंह फिर से मुश्किल में फंसे, हिसार में दर्ज हुआ नया केस

युवराज सिंह फिर से मुश्किल में फंसे, हिसार में दर्ज हुआ नया केस

0
317

FIR against Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह एकबार फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ हिसार में एक पुराने मामले में केस दर्ज कराया गया है. दरअसल आठ महीनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज़ सिंह ने एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के दौरान युजवेंद्र चहल को लेकर ‘गैरइरादतन टिप्पणी’ की थी. Yuvraj Singh

युवराज के उस बयान को लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था. हालांकि बाद में सिक्सर किंग ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी लेकिन अब यह मामला फिर उठा है. Yuvraj Singh

यह भी पढ़ें: 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस, राहुल गांधी बोले- “जनता से लूट, सिर्फ ‘दो’ का विकास”

 

रविवार को हरियाणा के हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने युवराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. केस में युवराज के खिलाफ युजवेंद्र चहल के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणी’ करने का आरोप लगाया गया है. Yuvraj Singh

हिसार जिले में एक दलित एक्टिविस्ट ने रविवार को एक पुलिस में शिकायत दर्ज दी जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनकी गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. एससी/ एसटी एक्ट की धारा 3 (1) (आर) और 3 (1) (3) के अलावा आईपीसी की धारा 153, 153A, 295, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. Yuvraj Singh

जून 2020 का है मामला

युवराज ने जून 2020 मे रोहित शर्मा के साथ के साथ लाइव इंस्टाग्राम वीडियो में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टिक-टॉक वीडियो पर चर्चा करते नजर आए थे. इस दौरान की गई एक टिप्पणी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी. इसका विरोध होने पर युवराज सिंह ने कहा था कि उन्हें “गलत समझा गया”. पिछले साल जून में हिसार के एक वकील ने पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. Yuvraj Singh

युवराज ने जताया था खेद

हालांकि विवाद को रफा-दफा करने के लिए युवराज सिंह ने तब माफी मांगी थी. युवराज ने उस वक्त ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर ‘गैरइरादतन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए दुख जताया था और कहा था कि ‘यह स्पष्ट करने के लिए है कि मैंने भी किसी भी तरह के भेदभाव में विश्वास नहीं किया है, चाहे वो जाति हो, रंग हो, नस्ल हो या लिंग हो.

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की भलाई में लगाई है और लगा रहा हूं. हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुख जता रहा हूं. भारत और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार अंतहीन है.’ Yuvraj Singh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें