Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश के दो आईएएस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, खनन घोटाले में ईडी ने कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश के दो आईएएस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, खनन घोटाले में ईडी ने कसा शिकंजा

0
385

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारनपुर में हुए खनन घोटाले में फंसे दोनों आईएएस अफसरों अजय कुमार सिंह व पवन कुमार समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. दोनों आईएएस सहारनपुर के डीएम रहे हैं.

ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर यह केस दर्ज किया है. सीबीआई ने 30 सितंबर 2019 को इन दोनों आईएएस अफसरों सहित सहारनपुर के बसपा एमएलसी और 11 अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. साथ ही उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.

आईएएस अजय कुमार सिंह छापे के समय खादी ग्रामोद्योग विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे. बाद में प्रदेश सरकार ने उन्हें पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था. अजय कुमार सिंह के लखनऊ में सीएसआई टावर स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान 15 लाख रुपये, एक कमर्शियल संपत्ति, रिहायशी प्लॉट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे. इसी तरह छापे के समय नगर नियोजन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात रहे आईएएस पवन कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया था.

सीबीआई ने वर्ष 2012 से 2016 तक सहारनपुर में डीएम के पद पर तैनात रहे अजय कुमार सिंह व पवन कुमार के अलावा सहारनपुर निवासी महमूद अली, पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बेटे मोहम्मद वाजिद, दिलशाद, नसीम, इनाम, महबूब आलम, अमित जैन, मुकेश जैन, पुनीत जैन और विकास अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

इससे पहले सीबीआई ने अलग-अलग मामलों में आईएएस अफसर बी. चंद्रकला, अभय, विवेक, डीएस उपाध्याय, जीवेश नंदन और संतोष कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.