उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह भीषण आग से परिसर में एटीएम जलकर राख हो गया.
हादसे के बाद स्टेशन अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की वजह में शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
चारबाग स्टेशन के पास लगे एटीएम में लगी आग
यह घटना चारबाग स्टेशन पर मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है. चारबाग स्टेशन पर जीआरपी थाने के प्रवेश गेट के बगल में एटीएम कॉम्प्लेक्स है.
इस कॉम्प्लेक्स में इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ है. सुबह इंडियन बैंक के एटीएम में आग लग गई. इससे उठने वाले धुंआ दूर दूर तक दिखाई देने लगा.
एटीएम में अचानक आग लगने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. गॉर्ड से जानकारी पाकर मौके पर आरपीएफ और जीआरपी कर्मी पहुंचे. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.
इसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर एक एटीएम को पूरा जलने से बचा लिया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चली गोली
खाक हुए लाखों रुपये
शार्ट सर्किट से लगी आग इतनी भयावह थी कि इंडियन बैंक का एटीएम पूरा जलकर खाक हो गया. साथ ही उसमे रखे लाखों रुपये भी जलकर खाक हो गए. मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
पीएनबी का एटीएम भी बुरी तरह जल गया. हालांकि खबर है कि पीएनबी में रखे पैसे को जलने से बचा लिया गया है.
फिलहाल, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह जगह बैंक को किराये पर दी गई है.
इंडियन बैंक के कर्मी पहुंचे
जीआरपी की सूचना पर इंडियन बैंक के कई अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. बैंक अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ही एटीएम की सर्विस की गई थी.
अब तक उनकी तरफ से नोट जलने की पुष्टि नही की गई है. प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है.
वही जीआरपी भी बैंक की ओर से नोट को लेकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russias-corona-vaccine-ready-president-putins-daughter-gets-vaccinated/