कोरोना संकटकाल में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के कोम्माडी इलाके में मौजूद एक क्वारंटाइन सेंटर में आग लग गई. इस कोविड सेंटर को एक प्राइवेट कॉलेज के परिसर में बनाया गया था.
जहां बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. लेकिन आज तड़के अचानक आग लगने की वजह से कोविड सेंटर में अफरातफरी मच गई.
हांलकि इस घटना में किसी के हतातहत होने की खबर नहीं.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
मामले की जानकारी मिलने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार इस कोविड सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगी आग, 7 कोरोना मरीजों की मौत
9 अगस्त को लगी थी विजयवाड़ा में आग
इससे पहले 9 अगस्त को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित स्वर्णा पैलेस होटल में जबरदस्त आग लग गई थी. इस होटल का इस्तेमाल कोविड केयर सेंटर के रूप में किया जा रहा था.
आग लगने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि अन्य लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
मामला सामने आने के बाद सीएम ने दिया जांच का आदेश
हादसे की जानकारी मिलने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वीईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
साथ ही साथ उन्होंने हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
अहमदाबाद में भी लग चुकी है कोविड अस्पताल में आग
उससे पहले अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में मौजूद श्रेय अस्पताल में भी आग लगने की वजह से कोरोना का इलाज कराने वाले 8 मरीजों की मौत हो गई थी.
मामले की जांच के बाद सामने आया था कि अस्पताल में बिना फायर एनओसी के चल रहा था. जिसके बाद अस्पताल ट्रस्टी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhis-taunt-on-yogi-government-repeated-attempts-to-cover-up-crime/