Fire Cracker : गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आग लगने की खबरें सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में आ लग गई थी जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. अब हरियाणा के करनाल से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. करनाल में मंगलवार रात एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. Fire Cracker Factory
जानकारी के मुताबिक, करनाल के घोघड़ीपुर गांव के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ जिसके चलते 3 कर्मचारियो की मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जान गंवाने वाले तीनों कर्मचारी तमिलनाडु के रहने वाले थे. Fire Cracker Factory
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद नगर निगम में भाजपा की बड़ी जीत, सभी 6 निगमों में लहराया भगवा
विस्फोट के बाद इस भीषण आग में वहां काम कर रहे चार मजदूरों के झुलसने की सूचना है, जिनमें से तीन की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. इस भीषण आग में फैक्ट्री का सारा सामान ,मशीने सब कुछ आग में जल गया. Fire Cracker Factory
जानकारी के मुताबिक आग लगने से पहले फैक्ट्री में दो धमाके हुए थे, जिसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलने पर मौके पर ही फायर ब्रिगेड की गाडियां और पुलिस बल पहुंचा, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. Fire Cracker Factory
तमिलनाडु में 16 लोगों की मौत
दो हफ्ते पहले तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री की खबर सामने आई थी. इस आग की चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के तुरंत बाद ही तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए मदद की घोषणा की. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को राज्य सरकार के द्वारा 1-1 लाख रुपए की मदद की जाएगी. Fire Cracker Factory