Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर जिला पंचायत के सांख्यिकी विभाग में लगी आग

गांधीनगर जिला पंचायत के सांख्यिकी विभाग में लगी आग

0
906

गांधीनगर: गांधीनगर में जिला पंचायत के सांख्यिकी विभाग में कल देर रात अचानक आग लगने की वजह से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग की वजह से सांख्यिकी विभाग में रखी तिजोरियां जलकर खाक हो गई.

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया.

आग गांधीनगर जिला पंचायत की पहली मंजिल पर लगी. जिसमें कई अहम दस्तावेज जल कर राख हो गए. रात का समय होने के कारण कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं होने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-petrol-pump-oil-theft/