सूरत: शहर के पांडेसरा इलाके में मौजूद एक डांईग मिल में कल लगने वाली भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. Fire in Surat residential area
वहीं आज सगरामपुरा इलाके में मौजूद एक अपार्टमेंट में अचानक आग लगने की जानकारी सामने आ रही है.
रिहायशी इलाके में भीषण आग लगने की वजह से स्थानीय लोगों में जान बचाने के लिए अफरा-तफरी मच गई.
सगरामपुरा के रिहायशी इलाके में लगी आग
मिल रही जानकारी के अनुसार, सगरामपुरा इलाके में मौजूद रमीज अपार्टमेंट की गली के एक अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई. Fire in Surat residential area
आग लगने की वजह से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपनी खिड़कियों से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. यह पूरी घटना वीडियो कैमरे पर कैद हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग का काफिला तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. Fire in Surat residential area
दमकल विभाग के अधिकारियों को कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल हुई. प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.
સુરત: સગરામપુરના એપાર્ટમેન્ટમાં શોર્ટસર્કિટના કારણે આગ, દિલધડક રેસ્ક્યૂનો વીડિયો pic.twitter.com/V8Z95voJtt
— GujaratExclusive (@GujGujaratEx) March 1, 2021
सूरत कपड़ा मिल में भीषण आग
सूरत में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. अभी कुछ दिनों पहले सूरत के वराछा इलाके के एके रोड पर मौजूद लबधी कपड़ा मिल में दोपहर में भीषण आग लग गई. Fire in Surat residential are
मिल में आग जिस वक्त लगी उस वक्त मिल में मजदूर काम कर रहे थे. आग लगने से मिल में हंगामा मच गया. आग लगने के कुछ देर बाद ही विकराल रूप धारण कर लिया.
इससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया. जब आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, तो सूरत के विभिन्न फायर स्टेशनों से 10 से अधिक वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किया.
आग की चपेट में आने से चीफ फायर अफसर बसंत पारिख सहित दस लोग घायल हो गए. Fire in Surat residential area
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-woman-attempted-suicide/