Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

0
674

Fire in Train: दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को भीषण आग लग गई. हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल में दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आई है. ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. Fire in Train

आग लगने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया. तत्काल कोच को खाली कराया गया. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. Fire in Train

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. राहत की बात यह  रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुचीं. इंजन से आठवें कोच में आग लगी थी. आग की लगने के बाद इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. गार्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. Fire in Train

यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुए शामिल

इस कोच में 35 यात्री थे जिन्हें दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी. बता दें कि शताब्दी ट्रेन के एक कोच सी-4  में यह आग लगी. घटना के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लिया गया. घटना घटना रायवाला और कांसरो रेंज के बीच हुई. Fire in Train

वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

उधर आग की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी अपने निजी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में ही पूरा पूरी बोगी जल गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी व कांसरो वन रेंज के रेंज अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. Fire in Train

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें