Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नॉर्थ ईस्ट में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला, मणिपुर में एक लड़की को संक्रमण

नॉर्थ ईस्ट में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला, मणिपुर में एक लड़की को संक्रमण

0
467

यूं तो कोरोना वायरस देश के करीब-करीब हर कोने में फैल चुका है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में अभी इसका असर और जगहों के मुकाबले कम है. हालांकि अब देश के उस क्षेत्र से भी मामले आने शुरू हो गए हैं. मणिपुर में 23 साल की एक लड़की में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण का यह पहला मामला है.

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक भीमो सिंह ने बताया कि यह लड़की हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थी. संक्रमित महिला दिल्ली और गुवाहाटी हवाई अड्डों से होकर इम्फाल पहुंची थी. इस तरह से अब नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी कोरोना का खौफ दिखना शुरू हो गया है.

मालूम हो कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. पूरे देश में अभी तक संक्रमण के 511 सामने आ चुके जिसके चलते करीब-करीब सभी राज्यों ने तालाबंदी की घोषणा कर दी है. इस महामारी से देश को बचाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कोशिश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना वायरस के उपचार को शामिल करने का फैसला किया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी निजी अस्पतालों में इलाज करा सके.

उधर संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार एक के बाद एक कई एहतियाती कदम उठा रही है. बीती रात, केंद्र सरकार ने भारत की सभी अंतरराष्‍ट्रीय सीमाओं को सील करने का फैसला किया है. फैसले के तहत, गृह मंत्रालय के विदेश विभाग ने आदेश जारी कर देश की सीमाओं में स्थित सभी 107 इमीग्रेशन चेक पोस्‍ट बंद करने को कहा है. जिसमें एयरपोर्ट, सी-पोर्ट, लैंड पोर्ट के साथ रेल पोर्ट और रिवर पोर्ट भी शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/central-government-issued-strict-instructions-curfew-should-be-imposed-on-the-state-government/