Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संकट के बीच भारत में मिला कावासाकी बीमारी का पहला मामला, आठ वर्षीय बच्चे में दिखा लक्षण

कोरोना संकट के बीच भारत में मिला कावासाकी बीमारी का पहला मामला, आठ वर्षीय बच्चे में दिखा लक्षण

0
2254

कोरोना संकट के बीच भारत में एक और नई खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी का नाम कावासाकी बताया जा रहा है. इस बीमारी में रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है. चेन्नई में इसका पहला मामला मिला है. वहां एक आठ साल के बच्चे में इसके लक्षण पाए गए हैं. पिछले दिनों ब्रिटेन में इस बीमारी के कई मामले सामने आए

कावासाकी से संक्रमित इस बच्चे को गंभीर हालत में चेन्नई के कांची कामकोटि चाइल्डस ट्रस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उसे गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. बच्चे में जहरीले शॉक सिंड्रोम (शरीर में उत्पन्न होने वाले विषाक्त पदार्थों) और कावासाकी बीमारी (जिससे रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है) के लक्षण मिले थे.

शुरुआती जांच में बच्चे के अंदर सेप्टिक शॉक के साथ निमोनिया, कोविड-19 पेनुमोनिटिस, कावासाकी रोग और विषाक्त शॉक सिंड्रोम के लक्षण मिले थे. हालांकि बच्चे में कोरोना समेत मिले हाइपर-इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम को कुछ दवाओं (इम्युनोग्लोबुलिन और टोसीलीजुंबैब) की मदद से ठीक कर दिया गया.

अस्पताल के मुताबिक पीड़ित बच्चे की गहन देखभाल की गई और दो सप्ताह बाद वो ठीक हो गया. बात करें दुनिया में इस बीमारी के प्रभाव की तो इससे पहले लंदन में अप्रैल के मध्य में दस दिन के अंदर आठ बच्चों में यह बीमारी मिली थी और हाल ही में अमेरिका में कई बच्चों में इसकी पुष्टि हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amfan-tragedy-home-minister-shah-talks-to-mamta-and-patnaik-confident-of-all-possible-help/