Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में ओमीक्रॉन की एंट्री, गुजरात में पिछले 24 घंटे में 68 कोरोना के नए केस दर्ज

अहमदाबाद में ओमीक्रॉन की एंट्री, गुजरात में पिछले 24 घंटे में 68 कोरोना के नए केस दर्ज

0
641

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना की ओमीक्रॉन वेरिएंट की एंट्री के बीच पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 74 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

दुनिया में जहां कोरोना का नया रूप तेजी से फैल रहा है वहीं ओमीक्रॉन अब अहमदाबाद में भी दस्तक दे दी है. लंदन से अहमदाबाद लौटा यात्री संदिग्ध लग रहा था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ओमीक्रॉन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

दुबई के रास्ते लंदन से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे आणंद के एक 48 वर्षीय व्यक्ति की ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जहां फिलहाल मरीज की तबीयत ठीक बताई जा रही है.

नए कोरोना संस्करण को लेकर सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने नागरिकों से अपील की कि वे नए कोरोना संस्करण से घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-declared-no-kettle-zone/