भारत के तकरीबन हर राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने पांव पसार चुका है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. खासतौर से महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में हालात खराब होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. आलम ये है कि कोरोना वायरस ने अब एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में भी दस्तक दे दी है. मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है.
धारावी में पाए गए मरीज की उम्र 56 साल है और उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार के आठ से 10 लोगों को क्वेरेंटीन किया गया है. मरीज जहां पर रहता है उस इमारत को सील कर दिया गया है. मालूम हो कि धारावी, मुंबई में 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जो 613 हेक्टेयर में फैला हुआ है.
मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 1600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान अब तक 38 लोगों के मरने की सूचना है. हालांकि मरने वालों की संख्या इससे अधिक भी बताई जा रही है. अकेले महाराष्ट्र में 335 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बुधवार को मुंबई में 14 नए मामले सामने आए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/here-are-1637-covid19-cases-incl-386-new-positive-cases-since-yday/