Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना वायरस से पहली मौत, सूरत में 67 वर्षीय वृद्ध ने खोई जिंदगी

गुजरात में कोरोना वायरस से पहली मौत, सूरत में 67 वर्षीय वृद्ध ने खोई जिंदगी

0
1282

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है. गुजरात में भी कोरोना आग की तरह फैल रहा है. कोरोना वायरस से गुजरात में पहली मौत की खबर सामने आ रही है. सूरत में 67 वर्षीय वृद्ध पिछले कई दिनों से अस्पातल में भर्ती थी. मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित मृतक की पहले से ही किडनी फेल थी और वह अस्थमा की बीमारी से भी पीड़ित था.

गुजरात में कोरोना पीड़ितों का बढ़ा आकड़ा

नितिन पटेल ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के 18 पॉजिटिव मामले गुजरात में आज तक सामने आ चुके हैं. अहमदाबाद में 7, सूरत में 3, राजकोट में 1, वडोदरा-गांधीनगर में 3-3 और कच्छ में 1 मरीज की जांच पॉजिटिव आई है. 273 संदिग्धों में की जांच के करवाई गई थी जिसमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 253 ने नकारात्मक रिपोर्ट सामने आया है.

नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में संदिग्ध मरीजों को सलाह दी गई है कि कम से कम 14 दिनों के लिए घर में रहें. नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारे पास कोरोनटाइन के तहत अहमदाबाद में 650 लोग, गांधीनगर में 223 और सूरत में 590 लोग हैं. यदि ऐसे लोग नियमों को तोड़ते हैं तो उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस मामला दर्ज करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/janata-curfew-has-tremendous-impact-in-pms-home-state-silence-spread-across-gujarat/