Gujarat Exclusive > यूथ > बांग्लादेश ने सीरीज के पहले टी-20 में भारत को 7 विकेट से हराया

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले टी-20 में भारत को 7 विकेट से हराया

0
494

बांग्लादेश ने पहले टी-20 इंटरनैशनल में भारत को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शिखर धवन के 41 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 19.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 154 रन बनाते मुकाबला जीत लिया।

भारत ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत की और से शिखर धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, ऋषभ पंत ने 27 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 9 रन का योगदान दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा टी-20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टीम इंडिया की और से कृणाल पंड्या ने नाबाद 15 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 14 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की और से शफीउल इस्लाम ने 2 जब कि अमीनलु इस्लाम बिप्लव को 2 सफलता मिली।

मैच का टर्निंग पॉइंट मेच की 19वां ओवर रहा। बांग्लादेश को आखिरी दो ओवरों मे 21 रन चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर में मुशफिकुर रहीम ने खलील अहमद की ओवर मे लगातार 4 चौके जडे। ओवर से 18 रन आए। इसी ने मैच का रूख पूरी तरह बांग्लादेश के पक्ष में मोड दिया। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे। कप्तान महमुदुल्लाह ने ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।