Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का प्रकोप : राजस्थान में सिर्फ 5 लोगों से 198 में फैला संक्रमण, एक व्यक्ति ने 126…

कोरोना का प्रकोप : राजस्थान में सिर्फ 5 लोगों से 198 में फैला संक्रमण, एक व्यक्ति ने 126…

0
1515

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है. राजस्थान के जयपुर के पास रामगंज भी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से एक है जिसने अब अपना असर दिखाना भी शुरू कर दिया है. दरअसल राजस्थान में 81 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं और इनमें से 40 केवल जयपुर से ही हैं. जहां से यह सभी मामले सामने आए हैं वह रामगंज के आसपास के हैं.

जानकारी के मुताबिक नए पॉजिटिव मामले रामगंज के आसपास उन क्षेत्रों से मिल रहे हैं, जहां अब तक इन्फेक्शन नही था. ज्यादातर नए पॉजिटिव मरीजों की कोई संपर्क और ट्रेवल हिस्ट्री भी जारी नही की गई है. अब तक राजस्थान के 24 जिलों में संक्रमण फैल चुका है.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में महज 5 लोगों ने 198 को कोरोना की चपेट में ला दिया है. जयपुर में ओमान से आए 1 व्यक्ति से 126, भीलवाड़ा में 1 डॉक्टर से 27, कोटा में 1 ड्राइवर से 14, पोकरण के ड्राइवर से 18 और जोधपुर में 1 महिला से 13 में संक्रमण फैला.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/boris-johnson-came-out-from-icu/