Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनाव आयोग ने UP समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का किया ऐलान, 10 मार्च को आएगा नतीजा

चुनाव आयोग ने UP समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का किया ऐलान, 10 मार्च को आएगा नतीजा

0
145

दिल्ली: पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की इजाजत नहीं होगी. मतदान 10 फरवरी से शुरु होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनावी राज्यों को सियासी तापमान बढ़ चुका है. इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी. मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे. जबकि सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे, 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे. तीसरे चरण में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे. चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे. पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे. इसके अलावा छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे.

चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता की मुख्य बातें

पांचों राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण
चुनावी राज्यों की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला
समय से चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी
18.34 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
कोरोना नियमों के साथ होगा मतदान
24.9 लाख मतदाता करेंगे पहली बार मतदान
कोरोना की वजह से सभी मतदान केंद्र पर खास व्यवस्था की गई है
2 लाख 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र पर होगा मतदान
उम्मीदवारों के लिए आपराधिक जानकारी आयोग को देने जरुरी
दिव्यांग, कोरोना संक्रमित और 80 साल से ज्यादा वोटरों के लिए बैलेट पेपर की सुविधा

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/letter-to-iim-student-pm-modi/