Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > फ्लिपकार्ट स्मार्ट LED टीवी पर दे रहा है दमदार ऑफर, आज है क्रिसमस सेल का आखरी दिन

फ्लिपकार्ट स्मार्ट LED टीवी पर दे रहा है दमदार ऑफर, आज है क्रिसमस सेल का आखरी दिन

0
462

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस समय क्रिसमस सेल का आयोजन किया जा रहा है. यह सेल 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है. इस सेल का लाभ उठाने का आज आखरी दिन है, सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लांयसेज पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी अपने यूजर्स के लिए क्रिसमस और नए साल के फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए इस सेल का आयोजन किया है. सेल में कई स्मार्ट टीवी और LED TV को कम प्राइस पर नहीं बल्कि आधे कीमत पर बेचा जा रहा है.

Vu के 32 इंच के टीवी की तो इसके एचडी रेडी एलईडी टीवी को कम कीमत में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी टीवी को 8,999 रुपये में खरीदा सकता है.

आम दिनों में ये टीवी 14,000 रुपये का मिलता है लेकिन ऑफर के चलते अभी आपको ये टीवी केवल 8,999 रुपये में मिल रहा है.

वहीं दूसरी तरफ Thomson की R9 80cm (32 inch) HD Ready LED TV (32TM3290) पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. 32 इंच की इस LED टीवी को डिस्काउंट के बाद सिर्फ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. टीवी की असल कीमत 14,990 रुपये है. इस HD टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 3,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है.