Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 16-17 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान

गुजरात में 16-17 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान

0
1760

गांधीनगर: मौसम विभाग ने 16 और 17 जुलाई को गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसकी वजह से इन दो दिनों में मछुआरों समुद्री इलाके में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 17 जुलाई को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, गीर सोमनाथ, जूनागढ़, कच्छ, दीव और भावनगर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं अहमदाबाद में भी हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है.

लो प्रेशर की वजह से गुजरात में अगले तीन दिनों में होगी बारिश

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि अगले तीन दिन मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने 16-17 जुलाई को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.

गुजरात के समुद्री इलाके में भारी बारिश की चेतावनी के बाद, एहतीयात के तौर पर मछुआरों को 16 से 17 जुलाई को समुद्री इलाके में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ias-rajkumar-beniwal-appointed-as-municipal-commissioner/