Gujarat Exclusive > गुजरात > पूर्वानुमान: कच्छ में आ सकता है भयंकर भूकंप, अहमदाबाद पर भी आफत

पूर्वानुमान: कच्छ में आ सकता है भयंकर भूकंप, अहमदाबाद पर भी आफत

0
1881

अहमदाबाद: पूरे देश और राज्य में वर्ष 2020 के साल में एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं. कोरोना महामारी के बीच आज सुबह 6:47 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र भचाऊ कच्छ से 23 किमी दूर बताया गया. लेकिन अब भूवैज्ञानिकों ने भूकंप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. भूवैज्ञानिकों के अनुसार कच्छ मैन फोल्ट लाइन पर पिछले 1 हजार सालों में कोई बड़ा भूकंप नहीं आने से जमीन की ऊर्जा बढ़ने की वजह से किसी भी वक्त गुजरात में बड़ा झटका आ सकता है. इसका असर अहमदाबाद तक पहुंचेगा.

चार-चार फोल्ट लाइन वाले के कच्छ में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. जिसकी वजह से बड़े भूकंप का खतरा पीछे टल जाता है.लेकिन निकट भविष्य में कच्छ में बड़े भूकंप की जानकारी रिसर्च के बाद सामने आई है.

पृथ्वी के भूगर्भ में 150 किमी लंबी रेखा

कच्छ विश्वविद्यालय संशोधक और गांधीनगर में मौजूद इस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलोजिकल रिसर्च के शोधकर्ताओं द्वारा जानकारी दी गई है कि “द कच्छ मेनलैंड फॉल्ट (KMF) धरती के भूगर्म में ये फॉल्ट लाइन बहुत बड़ी ईस्ट-वेस्ट ट्रेडिंग फॉल्ट लाइन है. जो लखपत से भचाऊ तक 150 किमी लंबी है.

यह भी पढ़ें: AMC के सेंट्रल मेडिकल स्टोर पर अब मिलेगा टोसिलिझुमेब इंजेक्शन

पिछले महीने भी अरब जर्नल ऑफ जियो साइंस में इस विषय पर एक अध्ययन भी प्रस्तुत किया गया था. इस फॉल्ट लाइन में कब-कब भूकंप आया था इसकी जानकारी लगाने की कोशिश की गई थी. इस लाइन में 5600 साल से पीछे 1000 वर्षों के बीच चार बड़े भूकंप आए थे. इसमें से एक 2001 का भी भूकंप से जिसकी कड़वी याद आज भी गुजरात के लोगों के दिमाग में जिंदा है.

कच्छ मैन फॉल्ट लाइन को लेकर होने वाले अध्यन को लेकर भूवैज्ञानिकों ने कहा कि चूंकि पिछले एक हजार सालों से इस फॉल्ट लाइन पर कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है, इसलिए जमीनी ऊर्जा बढ़ रही है. जो किसी भी वक्त बाहर आ सकता है जिसकी वजह से कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. जिसमें, कच्छ के अंजार और गांधीधाम के साथ, अहमदाबाद भी इसका गंभीर असर होना का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात से लौटा प्रवासी मजदूर, नौकरी जाने पर बेच दी 4 महीने की मासूम बच्ची

1 हजार साल से कच्छ मैन फॉल्ट लाइन पर नहीं आया कोई बड़ा भूकंप

कच्छ विश्वविद्यालय के पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर एम.जी. ठक्कर ने कहा, “इतिहास में दर्ज भूकंप के बारे में जानकारी मिल सकती है. लेकिन प्राचीन समय में आने वाले भूकंप के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

कच्छ मैन लाइन फॉल्ट लाइन पर प्राचीन समय में आने वाले भूकंपों पर शोध किया गया था. जिसमें यह तथ्य सामने आया है कि पिछले 1 हजार साल से कच्छ मेन फॉल्ट लाइन में कोई भूकंप नहीं आया है. जिसकी वजह से इस फॉल्ट लाइन में किसी भी समय भारी भूकंप आ सकता है. इसका असर कच्छ के अंजार और गांधीधाम सहित अहमदाबाद में भी दिखाई देगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tosilizumeb-injection-will-now-be-available-at-amcs-central-medical-store/