Gujarat Exclusive > राजनीति > विदेशों में वैक्सीन खैरात में नहीं भेजा गया, हमारा अंतर्राष्ट्रीय संबंध है: धर्मेंद्र प्रधान

विदेशों में वैक्सीन खैरात में नहीं भेजा गया, हमारा अंतर्राष्ट्रीय संबंध है: धर्मेंद्र प्रधान

0
868

कोरोना के दैनिक मामला और वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन विदेश में भेजे जाने के मामले को विपक्ष मुद्दा बनाकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. इतना ही नहीं दिल्ली में कई जगहों पर ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?’ जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगे हुए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कांग्रेस ने मोदी पर पर बोला हमला Foreign Corona Vaccine BJP Attack

मामला सामने आने पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?’ इसके साथ राहुल गांधी ने लिखा है मुझे भी गिरफ़्तार करो। Foreign Corona Vaccine BJP Attack

भाजापा ने किया पलटवार Foreign Corona Vaccine BJP Attack

इस मामले पर शुरू होने वाली सियासत पर भाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे कुछ अंतर्राष्ट्रीय संबंध हैं. वैक्सीन कोई खैरात में किसी को नहीं दिया गया है. कुवैत ने हमसे मदद मांगी तब हमने उन दिनों में डॉक्टर, नर्स और दवाईयां भेजी. आज उन्होंने हमें मुफ्त में अपने कंटेनर, अपने जहाज से, अपने खर्चे पर लगभग 1500 मीट्रिक टन उपलब्ध कराया. Foreign Corona Vaccine BJP Attack

इतना ही नहीं धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मेडिकल ऑक्सीजन की खपत 1300 मीट्रिक टन होती थी. अप्रैल के मध्य तक 6000-7000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई. मई के पहले सप्ताह में यह 9000-10,000 मीट्रिक टन हो गई. उद्योग जगत रोज 10,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है. Foreign Corona Vaccine BJP Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/haryana-extended-lockdown/