Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का दो टूक जवाब, कश्मीर पर अमेरिका के मध्यस्थता की जरुरत नहीं

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का दो टूक जवाब, कश्मीर पर अमेरिका के मध्यस्थता की जरुरत नहीं

0
305

भारत ने अमेरिका को फिर से स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. एक अन्य सवाल के जवाब में रवीश कुमार ने कहा कि कश्मीर पर तनावपूर्ण स्थिति बनाने की पाक की कोशिश विफल हो चुकी है और दुनिया को उसका दोहरा मापदंड समझ आ चुका है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रवीश कुमार ने कहा, ‘कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष को लेकर हमारा पक्ष स्पष्ट है और उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है. मैं एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं कि इस मामले में तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई द्विपक्षीय मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच है तो शिमला समझौते व लाहौर घोषणा के तहत दोनों देशों के बीच ही होना चाहिए. मगर यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह बातचीत के लिए सही माहौल तैयार करे. इसके लिए उसे आतंकवाद और हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा.